उत्तर कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आए पाकिस्तानी घसपैठियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई। रविवार शाम को इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए। मुठभेड़ में पांच घुसपैठिए भी मारे गए। मारे गए सभी घुसपैठिए आतंकी संगठनों से संबंधित थे।
श्रीनगर में सेना के अधिकारियों ने रविवार देर रात को बताया कि कुपवाड़ा जिले में में आने वाले इस इलाके में सेना ने 3 और 4 अप्रैल की रात से घुसपैठ रोकने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी घुसपैठिए कुपवाड़ा के शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे और पोसवाल के गुर्जर ढोक इलाके में छिपे थे।
सेना ने दुर्गम इलाके में घुसपैठियों का मुकाबला किया
पाकिस्तानी घुसपैठियों ने सेना की नजरों से बचते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की थी। खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों के बावजूद सेना के जवान घुसपैठियों का मुकाबला करने पहुंच गए। इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें जवानों की शहादत हुई, तो घुसपैठिए ढेर हो गए।
एक जवान मौके पर शहीद, चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान मौके पर शहीद हुआ था। चार जवान घायल हुए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य जवानों की मौत देर रात को हुई। शहीद जवानों में से दो-दो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से और एक जवान राजस्थान से है।
ऊंचाई और बर्फबारी के चलते घायलों को लाने में मुश्किल हुई
सेना के अधिकारियों ने कहा कि घायल जवानों को घटनास्थल से लाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जगह भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते रास्ते बंद हैं और ऊंची पहाड़ियों के चलते इलाका काफी दुर्गम है।